जयपुर/झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विप्र सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व झुंझुनूं के वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बसावतिया ने पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जयपुर आवास पर शिष्टाचार भेंट कर विप्र सेना का दुपट्टा व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महेश बसावतिया ने विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की व इस बोर्ड की कमान ऐसे महानुभाव को सोपने की मांग की, जो विप्र समाज के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हो। उन्होंने राजे से आग्रह किया कि हर जाति को लेकर बने बोर्ड का गठन हो चुका है लेकिन विप्र कल्याण बोर्ड का गठन अभी तक नहीं हुआ, जिसको लेकर विप्र समाज मे रोष होना स्वाभाविक है। राजे ने महेश बसावतिया की बातों को गौर से सुना व उनकी भावनाओं को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर महेश बसावतिया के साथ विप्र सेना के प्रदेश मंत्री ब्राह्मण गौरव जितेंद्र शर्मा सांखू थे। उन्होंने राजे से कहा सामाजिक व्यक्तित्व प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने समाज के लिए अपना पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, वह बीजेपी पार्टी के लिए हमेशा तत्पर रहे, धरने व प्रदर्शनो में भाग लिया। उपप्रधान राजगढ़ रामफल लम्बोरीया, ब्लॉक अध्यक्ष सांखू मंडल अध्यक्ष इंदु कुमार मरोलिया, बिहारी दान चरण, लख्मीचंद चोपड़ा आदि भी बसावतिया के साथ थे ।
3/related/default