तार ठीक नही हुए तो उग्र आन्दोलन

AYUSH ANTIMA
By -
0


सूरजगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ग्राम पंचायत काकोडा व सूरजगढ़ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त हाई टेंशन विधुत लाईन के पोलो एवं झुलते तारों को ठीक करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी सूरजगढ़ व सहायक अभियंता सूरजगढ़ को एनएसयूआइ प्रदेश संयुक्त सचिव यश डैला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा और अवगत करवाया की सार्वजनिक स्थानों पर ये विधुत पोल व ढीले तार जानलेवा हैं। इससे पूर्व भी घटनाएं हो चूकी है और दो व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है। इससे पूर्व भी प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है और जल्द से जल्द काम करवाने का अल्टिमेटम दिया गया है। वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया ने बताया अगर अगले कुछ दिनों में कार्य नहीं करवाया गया तो उर्ग आन्दोलन किया जायेगा। इस मोके पर नवीन बुलानिया, सुरेन्द्र शेखावत, जतीन कोठारी, दीपक यादव, प्रदीप कुमार, अनिल बुलानिया, प्रमेन्द्र शेखावत, सांवरमल, रविन्द्र तंवर, अंकित वर्मा, संदीप शेखावत, उम्मेद सिंह, सुमीत कुमार, धर्मेन्द्र बुलानिया, आलोक, सुरेन्द्र झाझड़ीया आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!