निवाई (लालचंद सैनी): राजस्थान विकलांग मंच ब्लॉक की बैठक गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष राजेश दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित हुई। निवाई ब्लॉक अध्यक्ष भेंरूलाल सैन व उपाध्यक्ष हरिनारायण गुर्जर ने विचार व्यक्त किए। पदाधिकारियों ने स्कूटी योजना के आवेदन में कर्मचारियों द्वारा परेशान करने, बस का पास बनवाने के लिए चक्कर लगाने, रोडवेज की बसों में सीट वितरण नहीं करने, निवाई बस स्टैंड पर स्थित सुलभ शौचालय में अव्यवस्थाओं पर चर्चा की गई तथा समस्याओं के समाधान हेतु विचार किया गया। इस अवसर पर विनोद लक्षकार, कमलेश बैरवा, पिंकू कंवर, रामजीलाल बैरवा, बनवारी लाल वर्मा, नवल किशोर, शयोजी लाल सैनी, दिनेश कुमार योगी, सुनीता सैनी, बिरधीलाल चौधरी, पूरणमल सैनी,अंकित सैन, रामपाल खंगार व सुनीता देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे
3/related/default