अलवर (ब्यूरो): हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में बनाए जाने वाले ईद-उल-जुहा के त्यौहार को अलवर में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। अलवर के नया बास स्थित ईदगाह में ईद-उल-जुहा विशेष नमाजों द्वारा अता की गई। दरअसल, हजरत मोहम्मद पैगंबर के पूर्वज हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में प्रतिवर्ष इधर-उधर का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने नयाबास स्थित ईदगाह पहुंचकर अल्लाह की बारगाह में सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई दी और देश में अमन और चैन की दुआ मांगी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर के नाम में ही चारों धर्म के प्रारंभ के चार अक्षर आते हैं, जिससे कि यह पता चलता है कि अलवर सभी धर्म का जिला है। उन्होंने कहा कि पुरातन काल से ही अलवर गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के मेले और त्यौहारों पर मुस्लिम भाइयों के द्वारा शरबत की प्याऊ लगाई जाती है, वहीं जब मुस्लिम समुदाय के त्यौहार होते हैं तो हिंदू भाई बधाइयां देते हैं। ईद उल जुहा के मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने भाईचारा कायम रहने के लिए अमन और चयन की दुआएं मांगी। वहीं ईद उल जुहा के मौके पर जिले भर से मुस्लिम समुदाय के लोगों का सुबह से ही अलवर के नया बास स्थित ईदगाह पर आना प्रारंभ हो गया था।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर दी ईद की बधाई
By -
June 07, 2025
0
Tags: