कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): 'वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान' को लेकर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 05 से 20 जून तक राज्य में 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' के आयोजन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भूजल स्तर बढ़ाने तथा जल संचयन पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी उद्देश्य से प्रदेश भर में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान चलाया जायेगा। अभियान के अंतर्गत जल संचय संरचनाओं का निर्माण, जल स्रोतों की साफ-सफाई, परंपरागत जलाशयों का पुनरूद्धार, पर्यावरण व जल संरक्षण गतिविधियां आयोजित होंगी। जिला कलक्टर ने बिंदुवार आयोजित कार्यक्रमों को लेकर विभागों की अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुये अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान के अंतर्गत लक्ष्यानुरूप पौधारोपण करने हेतु आवश्यक गड्डे खोदने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गड्डे मानक अनुरूप खोदे जायें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सरकार की मंशानुरूप आयोजित हो रही गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इसे एक जन आंदोलन बनाने हेतु प्रयास करें। बैठक में प्लास्टिक उपयोग, वेस्ट मैनेजमेंट, जागरूकता गतिविधियों, साफ-सफाई कार्य सहित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपखंड स्तर पर भी अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए ताकि अभियान सफल हो सके। उन्होंने कहा कि सीएसआर एवं भामाशाहों के माध्यम से जल संरक्षण के कार्य करवाएं। कार्यक्रमानुसार 04 जून को रन फॉर एन्वायरमेंट का आयोजन बानसूर उपखंड में करने हेतु उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया।
*05 जून को वंदे गंगा आमुखीकरण कार्यशाला व सांस्कृतिक संध्या*
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 05 जून को गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, वंदे गंगा आमुखीकरण कार्यशाला व सांस्कृतिक संध्या, नर्सरियों का विशेष स्वच्छता कार्यक्रम, तुलसी पौधा वितरण, लवकुश वाटिका पर कार्यक्रम, हरियालो राजस्थान हेतु पूर्व तैयारी, नेचर वॉक, विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगितायें एवं बाल सभा व वंदे गंगा प्रभात फेरी, जल स्त्रोतों की साफ-सफाई एवं मरम्मत, रैली आदि का आयोजन किया जायेगा।
*निर्जला एकादशी पर 06 जून को होंगे विविध आयोजन*
06 जून को जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों एवं खालों की जल उपयोगिता संगम एवं कृषकों के सहयोग से साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थानों पर वंदे गंगा जल सेवा व जल परीक्षण अभियान आयोजित किया जायेगा। साफ-सफाई, श्रमदान, वंदे गंगाजल संग्रहण संरचनाओं की गाद निकालना, पशुओं के लिये साफ पीने के पानी की व्यवस्था एवं पक्षियों के लिये परिंडे बांधना आदि गतिविधियों का आयोजन होगा। 07 जून को जल संरक्षण जन अभियान की गतिविधियों से संबंधित विषय पर विचार विर्मश/संगोष्ठी का आयोजन, स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जायेगा। 08 जून को वंदे गंगा प्रभात फेरी एवं जागरूकता अभियान रैली, चिन्हित स्थानों पर श्रमदान किया जायेगा। 09 जून को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण द्वारा नवीन अमृत सरोवर का शुभारम्भ, नये जल संग्रहण एवं जल संरक्षण संरचनाओं के कार्यों का शुभारम्भ एवं पूर्ण कार्यों का अवलोकन, पौधारोपण कार्यों की अग्रिम तैयारी, प्राचीन जल स्त्रोतों की साफ-सफाई एवं मरम्मत, औरण का चिन्हीकरण एवं घास बुआई की पूर्व तैयारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा साफ-सफाई व पौधा रोपण कार्य सहित अन्य कार्य करवाये जायेगें।
*10 व 11 को पर्यावरण व जल संरक्षण के अनेक कार्य होंगे*
जल संबंधी नवीन कार्यो का शुभारम्भ, औरण का चिन्हीकरण एवं घास बुआई की पूर्व तैयारी, चारागाहों का चिन्हीकरण एवं पौधारोपण कार्यों की अग्रिम तैयारी, हरियालो राजस्थान अंतर्गत अन्य पौधारोपण कार्यो की अग्रिम तैयारी व 11 जून को वन विभाग पौधा रोपण हेतु गडढे खोदना, जल संग्रहण संरचनाओं की गाद निकालना, तुलसी के पौधो का वितरण, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.1 अंतर्गत पूर्ण कार्यों का अवलोकन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
*12 से 20 जून तक भी आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां*
12 जून को कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा सिप्रिंकलर ड्रिप, फार्म पौण्ड, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति पर कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, स्वीकृत कार्यों का अवलोकन एवं नये कार्यों की स्वीकृतियां, कम्पोस्टिंग तकनीक का प्रचार-प्रसार करना, लघु सिंचाई संयत्रो की प्रदर्शनी, कृषि विज्ञान केन्द्रो पर संगोष्ठी एवं कृषि शिक्षा कार्यशाला व प्रगतिशील कृषकों से चर्चा, किसान चौपाल, डिग्गियों की साफ-सफाई और जल स्त्रोतो की साफ-सफाई एवं मरम्मत, जल स्त्रोतों पर दीप प्रज्वलन, अमृत: 2.0 अर्तगत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से साफ-सफाई एवं रखरखाव कार्यक्रम, शहरी रोजगार योजना अन्र्तगत पौधारोण हेतु अग्रिम तैयारी, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई आदि कार्यक्रम होंगे। 13 जून को जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों एवं खालो की जल उपयोगिता संगम एवं कृषकों के सहयोग से साफ-सफाई, जल परीक्षण अभियान और 14 जून को उद्योग विभाग द्वारा सीएसआर कार्यशाला आयोजित करना, 15 जून को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की जागरूगता हेतु निबन्ध लेखन, नारा लेखन, चित्रकला, खेलकूद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह से 16 जून से 20 जून को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन-गामीण राजीविका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण, वन विभाग, कृषि एवं उद्यान, स्वायत्त शासन विभाग, जल संसाधन, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, भू-जल द्वारा विभिन्न जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां आयोजित करवाई जावेगी। इस दौरान समस्त एसडीएम अधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।