निवाई (लालचंद सैनी): उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजवास में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टीबी से पीडित मरीज निक्षय पोषण किट वितरित किए गए। टीबी पीडित को नायब तहसीलदार जीवनराम शर्मा, सहायक विकास अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर, प्रशासक कानाराम जाट, ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार परिडवाल द्वारा निक्षय पोषण किट प्रदान की गई। जिसमें नंदकिशोर प्रजापत को अपनी बीमारी से मुक्त होने का संबल प्राप्त होगा। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी चिरंजीलाल सैनी, कनिष्ठ सहायक नन्दकिशोर बैरवा, पटवारी आशुतोष जांगिड़, ग्राम सेवक सुरेन्द्र वर्मा, ई मित्र संचालक किशन चौधरी, पशुधन सहायक रोहित लाडना व एएनएम सुनीता चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।
3/related/default