जयपुर: मानसरोवर स्थित प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर में 29 जून, रविवार को ईसीजी मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा। इस मास्टर क्लास में ह्रदय रोगों की आरभिक एवं अति महत्त्वपूर्ण जांच ईसीजी की मूल बातों से लेकर उन्नत तकनीकों तक की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ.अशोक गर्ग ने बताया इस मास्टर क्लास में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ईसीजी की व्याख्या, हृदय रोगों के निदान और उपचार में इसकी भूमिका पर चर्चा की जाएगी। प्रतिभागी चिकित्सकों को ईसीजी की व्याख्या करने और हृदय रोगों के निदान में इसका उपयोग करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जीएल शर्मा ने बताया कि मास्टर क्लास का उद्देश्य चिकित्सकों व चिकित्सा छात्रों को ईसीजी की गहरी समझ प्रदान करना है, जिससे वे अपने रोगियों को बेहतर देखभाल प्रदान कर सकें। मास्टर क्लास में विख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं अजमेर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.एसआर मित्तल महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान ह्रदय की कार्य प्रणाली एवं ईसीजी में होने वाले बदलावों के बारे में विशेष व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जीएल शर्मा, डॉ.अभिमन्यु उप्पल, डॉ.पियूष जोशी एवं डॉ.अशोक गर्ग के ईसीजी के द्वारा घातक ह्रदय रोगों के त्वरित निदान एवं उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
3/related/default