दूदू (श्रीराम इंदौरिया): राजकीय महाविद्यालय मौजमाबाद में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार बीए प्रथम वर्ष हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 4 जून 2025 से शुरू कर दी गई है तथा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 जुलाई 2025 तक कर दी गई है। कार्यवाहक प्राचार्य रामावतार जाट ने बताया कि 7 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 11 जुलाई तक वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन करवाकर ई-मित्र पर फीस जमा करानी होगी। ऑनलाइन आवेदन भरते समय किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए महाविद्यालय में उपस्थित होकर हेल्प डेस्क प्रभारी सहायक आचार्य मुकेश कुमार से संपर्क कर सकते है।
राजकीय महाविद्यालय, मौजमाबाद में बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश फॉर्म भरने की बढ़ाई तिथि
By -
June 27, 2025
0
Tags: