कोटपूतली-बहरोड़: राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों हेतु राज्य में तैयार की गई ईसीसीई सामग्री के बेहतर कियान्वयन एवं मोनिटरिंग हेतु प्रशिक्षित जिला रिसोर्स ग्रुप द्वारा जिले के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ कंवरपुरा, कोटपूतली में किया गया। उप निदेशक आईसीडीएस सतपाल यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के महत्व, राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 और आधार शिला पाठयक्रम एवं नवीन ईसीसीई सामग्री के परिचय, खेल आधारित शिक्षण, विकास के आयाम और गतिविधि कॉर्नर, बच्चे का समग्र आंकलन, सैक्टर मीटिंग हैंडबुक, समावेशी शिक्षा तथा दिव्यांग बच्चों के लिए आंगनबाडी प्रोटोकॉल जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान कर समस्त प्रतिभागियों का क्षमतावर्धन किया जा रहा है। इससे आंगनबाडी केन्द्रों पर शालापूर्व शिक्षा का बेहतर क्रियान्वयन संभव होगा।
प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) के तहत ब्लॉक रिसोर्ट ग्रुप का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
By -
June 19, 2025
0
Tags: