जयपुर/झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विप्र सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया ने उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा से जयपुर स्थित उनके निवास पर भेटकर विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन की मांग की। उन्होंने बैरवा से मुलाकात में कहा कि जब हर जाति के कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन हो चुका है तो विप्र समाज की अनदेखी क्यों की जा रही है। उन्होंने मांग की है कि बोर्ड की बागडौर ऐसे व्यक्ति को सौपी जाए, जो पूर्ण रूप से विप्र समाज के हितों के लिए समर्पित हो। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस शासन में विप्र कल्याण बोर्ड कागजों से बाहर ही नहीं निकल पाया। विप्र कल्याण बोर्ड में पुनर्गठन में हो रही देरी से विप्र समाज में आक्रोश है जबकि विप्र समाज भाजपा का परम्परागत वोट बैंक रहा है। बैरवा ने आश्वासन दिया कि उनकी भावनाओं को मुख्यमंत्री भजन लाल तक पहुचा दिया जायेगा और जल्द ही इसका परिणाम देखने को मिलेगा।
महेश बसावतिया ने उपमुख्यमंत्री से भेंटकर की विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन की मांग
By -
June 06, 2025
0
Tags: