झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्रीमती गिन्नी देवी राधाबल्लभजी खेतान ट्रस्ट झुंझुनू के सौजन्य से लायंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रविवार प्रातः 11:15 बजे बसन्त बिहार स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में गर्मी के मौसम में बच्चों को शीतल जल उपलब्ध हो सके इस हेतु वाटर कूलर लगाया गया। वाटर कूलर का शुभारंभ फीता खोलकर संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई एवं लायंस क्लब अध्यक्षा डॉ.बबीता कुमावत ने किया। इससे पूर्व खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई ने वाटर कूलर का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सभी को प्रसाद वितरण किया।
स्कूल की ओर से संस्था प्रधानाध्यापक राजेश कुमार स्वामी ने अपने उद्बोधन में खेतान परिवार एवं आयोजक दोनो संस्थाओं का आभार व्यक्त किया कि वे इस प्रकार का पुनीत कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने किया। खेतान ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की संक्षिप्त जानकारी ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई ने दी। उन्होंने भविष्य में भी खेतान ट्रस्ट की ओर से सेवा प्रकल्प जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा डॉ.बबीता कुमावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, भागीरथ प्रसाद जांगिड़, श्रीमती शकुंतला पुरोहित, ओमप्रकाश मूण्ड, शिवकुमार जांगिड, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डाक्टर डीएन तुलस्यान, सुनील तुलस्यान, खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर लाल हलवाई, स्कूल प्रधानाध्यापक राजेश कुमार स्वामी, वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सुमन कुमारी, अध्यापिका श्रीमती प्रमीला, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी, हरिकिशन यादव, दीपक शर्मा, विमल कुमावत एवं स्कूल स्टाफ श्रीमती चुकिया देवी उपस्थित थी। विदित है की श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एव् लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न दानदाताओं के सौजन्य से अब तक सात वाटर कूलर लगाए जा चुके हैं एवं आवश्यकतानुसार और भी वाटर कूलर लगाए जाने प्रस्तावित है।