पायल आलड़िया और टीना आलड़िया बनेगी सीगड़ी गांव की पहली डॉक्टर

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): निकटवर्ती ग्राम सिगड़ी की पायल और टीना का नीट में 2025 में चयन हुआ है और दोनों चचेरी बहनें गांव की पहली डॉक्टर बनने जा रही हैं।उनकी इस शानदार उपलब्धि पर ग्रामीण प्रतिभा तलाश और कॅरियर सेमिनार के संयोजक पवन आलड़िया ने घर पहुंचकर दोनों बहनों का सम्मान किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आलडिया ने बताया कि सफ़लता सुविधाओ की मोहताज नही होती हैं और आज हमारे गांव ढाणियों से ऐसे ही गुदड़ी के लाल निकल रहे और उनकी टीम ऐसे ही कोहिनूरो को तराशने का काम कर रही है। पायल ने ऑल इंडिया रैंक 25528 और एससी कैटेगरी रैंक 572 प्राप्त की, पायल के पिता हीरा लाल विदेश में काम करते हैं और माता कृष्णा गृहणी है। इसी प्रकार टीना ने ऑल इंडिया रैंक 27262 और एससी कैटेगरी रैंक 604 प्राप्त की, टीना के पिता विद्याधर सिंह आलड़िया गांव के ही निजी विद्यालय में शिक्षक हैं और माता सुमन गृहणी है। दोनों चचेरी बहनों ने 12वी तक की पढ़ाई शिशु विद्या मंदिर वाहिदपुरा में ही की और उसके बाद सीकर से कोचिंग की। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी बेटियों को कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचाया है। इस सफलता में डॉ.नीरज दुलड़, जगदीश दुलड़, चंद्र राम, मनभरी देवी, सुरेश आलड़िया, आयुष, रोनक और अन्य ग्रामीणों ने बधाई दी। गाँव की दो बेटियों के एक साथ और गांव की पहली डॉक्टर बनने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!