ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनू से नीमकाथाना तक रोडवेज बस सेवा शनिवार से शुरू हुई। झुंझुनू डिपो से चलकर गुढ़ागौड़जी, चंवरा चौफूल्या, किशोरपुरा, गुड़ा, पौख, खोह, मणकसास, बाघोली होते हुए नीमकाथाना पहुंची। रोड़वेज बस का समय झुंझुनू डिपो से शाम 4:30 बजे गुढ़ा, 5.30 बजे चंवरा व चौफुल्या, 5:50 मणकसास, 6.20 बागोली, 6.35 बजे रुकती है। पापड़ा, पचलगी, झड़ाया होते हुए रात 7.30 बजे बस नीमकाथाना पहुंचेगी। वापसी में यह बस सुबह 6.30 बजे नीमकाथाना से पचलंगी 7 बजे बागोली, 7.20 बजे मणकसास, 7.30 बजे चंवरा चौफुल्या, 7.45 बजे गुढ़ा गौड़जी होती हुई सुबह 9 बजे झुंझुनू पहुंचेगी।किशोरपुरा सरपंच मोहन लाल सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बस के चालक और परिचालक का फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। संरपच सैनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोड़वेज बस सेवा शुरू होने से आम जनता को मनमानी कर रहे प्राइवेट बस किराए से राहत मिलेगी, वहीं सरकारी बस में पात्र यात्रियों को किराए में छूट और महिलाओं को फ्री यात्रा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों द्वारा झुंझुनूं जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में रोड़वेज बस चलाने की मांग की गई थी, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने झुंझुनू डिपो मैनेजर को रोड़वेज बस चलाने के लिए निर्देश दिये, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, दिव्या कुमारी, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा का आभार जताया। इस दौरान कैलाश शर्मा, भविष्य, लालचंद कुमावत, महेश शर्मा, दिलीप सैनी, दिलीप सिंह शेखावत, महेंद्र गुर्जर, जयसिंह शेखावत सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
झुंझुनूं से सीधी नीमकाथाना रोडवेज बस शुरू: ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर
By -
June 22, 2025
0
Tags: