श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): राज्य सरकार ने प्रदेश भर की नगर पालिकाओ मे विधि सलाहकार के पदों पर नियुक्ति की है। श्रीडूंगरगढ़ मे वरिष्ठ अधिवक्ता ललित कुमार मारू व एडवोकेट नारायण जोशी को यह दायित्व दिया गया है। इससे पहले काफी वर्षों से वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल दर्जी अपनी सेवाएं देते रहें हैं। अब ललित कुमार मारू व नारायण जोशी की लीगल एडवाइजर पद पर नियुक्ति होने से स्वजनो, मित्रों द्वारा लगातार शुभकामनाएं बधाई तथा शुभ संदेश प्राप्त हो रहे है। उल्लेखनीय है कि ललित कुमार मारू विभिन्न बैंकों मे भी विधि सलाहकार की सेवाएं लम्बे समय से दे रहे है।
राज्य सरकार ने नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ मे दो विधि सलाहकारो को किया नियुक्त
By -
June 07, 2025
0
Tags: