जयपुर (ब्यूरो): ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर के टांक क्लिनिक में भांकरोटा के गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक डॉ.ओपी टांक के अनुसार सभी मरीजों की बीपी, शुगर व अन्य जांचें नि:शुल्क की गई। इसी के साथ गीतांजली हॉस्पिटल में गंभीर रोगियों का ईलाज भी नि:शुल्क किए जाने का हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया। शिविर में रौनक, कठपुतली नगर विकास समिति के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री गजानंद खींची, पार्षद प्रत्याशी हेमराज खींची, विनोद भट्ट, अरुण गोवलिया, गोविंद खेड़ा आदि ने सेवाएं दी। डॉ.टांक एवं टीम ने शिविर में आए सभी रोगियों को आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान की।
3/related/default