मारवाड़ी युवा मंच झुंझुनू शाखा के अध्यक्ष अंकित पोद्दार, सचिव सीए सौरभ रिंगसिया एवं कोषाध्यक्ष वैभव मोदी बने

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मारवाड़ी युवा मंच झुंझुनू शाखा की सभा का आयोजन स्टेशन रोड स्थित निजी होटल में रविवार को किया गया। झुंझुनूं शाखा पहले से ही झुंझुनूं में सेवा कार्यों में अपनी पहचान बना चुकी है, काफी लंबे समय तक कार्यरत थी, विगत कुछ वर्षों से शाखा एक्टिव नही थी, जिसे एक्टिव किया गया। सभा का नेतृत्व शाखा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष हरीश तुलस्यान ने किया एवं इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एवं पदाधिकारी रहे प्रदीप पाटोदिया एवं डॉ.डीएन तुलस्यान उपस्थित थे, जिनके सान्निध्य में उपस्थित सदस्यों के मध्य शाखा पदाधिकारियों में अध्यक्ष अंकित पोद्दार, सचिव सीए सौरभ रिंगसिया, कोषाध्यक्ष वैभव मोदी, उपाध्यक्ष राहुल खंडेलिया, अंकित चुड़ैलावाला, उपमंत्री राघव गुप्ता एवं आकाश अग्रवाल सर्वसम्मति से चुने गये। संरक्षक मंडल में प्रमोद खंडेलिया, प्रदीप पाटोदिया, नवल खण्डेलिया, निर्मल मोदी, डॉ.डीएन तुलस्यान, हरीश तुलस्यान एवं राजेश केजडीवाल को सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारी एव संरक्षक मंडल के अतिरिक्त सचिव झुंझुनूवाला, सीए प्रशांत तुलस्यान, अभिषेक सराफ, अभिषेक पंसारी, मयंक सुल्तानिया, दिव्यांशु टेजडीवाल, मोहित अग्रवाल, केतन गाड़िया, रोहित टीबड़ा, तनमय तुलस्यान, शुभम अग्रवाल एवं शुभम खेतान सहित अन्यजन उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित पोद्दार ने अपने प्रथम अध्यक्षीय उदबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे टीम भावना के साथ सामाजिक सरोकारों में महत्ती भूमिका निभाते हुए मंच के उद्देश्यों को पूरा करने का यथासंभव प्रयास करेंगे। सभा में तय किया गया कि नई शाखा के पदाधिकारियों का पदस्थापना समारोह 13 जुलाई को किया जाएगा। इसी दिवस कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसिलिंग सेमिनार का आयोजन एवं अन्य सामाजिक सेवा कार्य संपन्न होंगे, जिन कार्यक्रमों का संयोजक अभिषेक सर्राफ एवं प्रशांत तुलस्यान को बनाया गया। विदित है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (AIMYM) भारत में युवाओं के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठनों में से एक है। इसका प्राथमिक लक्ष्य युवाओं को उनके समुदाय और देश के लिए योगदान देने में सहायता करना है। मंच का आधार: जन सेवा, मंच की अंतर्दृष्टि: सामाजिक सुधार, मंच की ताकत: व्यक्तिगत विकास, मंच की इच्छा: सामाजिक-गरिमा और आत्म सुरक्षा एवं मंच का लक्ष्य: राष्ट्रीय विकास और एकता है। मारवाड़ी युवा मंच की पहली शाखा 10 अक्टूबर 1977 को गुवाहाटी में खोली गई तब से संगठन ने भारत के अंदर और बाहर 750 से अधिक शाखाएँ खोली हैं, जिनमें लगभग 55,000 सदस्य शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!