पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व होता है। यह एकादशी पापों का नाश करने वाली व चारों पुरुषार्थों को प्रदान करने वाली है। श्याम मंदिर प्रांगण में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य आयोजन भजनों की गंगा से सरोबार था। श्याम मंदिर समिति के व्यवस्थापक अरूण भौमिया बिल्लू ने बताया कि इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर समिति के तत्वावधान में श्याम भक्तो को प्रसाद के रूप में गुरूजी ठंडाई का वितरण किया गया। इस आयोजन में समिति के पदाधिकारी ओमप्रकाश दिनोदिया, सुशील हलवाई, नरेश भौमिया, रतन सिंह, सांवरमल सैनी, किशन चौमाल आदि श्याम भक्तो ने अपनी सेवाएं दी ।
3/related/default