सूरजगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नगर पालिका द्वारा बिना किसी पूर्व नोटिस के दुकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई से कस्बे में आक्रोश फैल गया है। करीब 40 वर्षों से अनुबंध पर आवंटित दुकानों को अचानक ध्वस्त कर देने के विरोध में पूर्व चेयरमैन सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पीड़ित दुकानदारों व कस्बेवासियों ने उपखंड अधिकारी के नाम अधिशाषी अधिकारी तौफीक खान को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों में महिपाल सैनी, रमेश सेन, प्रकाश सैनी आदि ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी की अनुपस्थिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवनंदन शर्मा ने जबरन दुकानें तुड़वा दीं, जिससे उनके परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया। उन्होंने चेयरमैन पति सेवाराम गुप्ता पर भी सुनियोजित साजिश का आरोप लगाया। ज्ञापन में शिवनंदन शर्मा पर पूर्व में अतिक्रमण करवाने व शमशान घाट के पास स्वयं अतिक्रमण कर दुकान बनाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। साथ ही पालिका से प्राप्त अनियमित पदोन्नति से जुड़ी राशि की वसूली की भी मांग की गई है। पूर्व चेयरमैन सुरेश शर्मा ने पालिका की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तथा पीड़ितों को पुनः दुकानें नहीं मिलीं, तो आंदोलन किया जाएगा। वाइस चेयरमैन रामस्वरूप जांगिड़ ने भी कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि न तो पार्षदों को सूचना दी गई और न ही कोई कमेटी बनी है। ज्ञापन की प्रतियां मुख्यमंत्री, स्वायत्त शासन मंत्री, डीएलबी निदेशक व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को भेजी गई हैं।
सूरजगढ़ में दुकानों को बिना नोटिस तोड़े जाने पर विरोध: उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
By -
June 30, 2025
0
Tags: