निवाई (लालचंद सैनी): महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को पुलिस थाना परिसर में स्थित महिला सुरक्षा सलाहकार केंद्र में साथिनों की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम का आयोजन सहायक निदेशक मैरिंगटन सोनी के निर्देशन में किया गया। कार्यशाला में ब्लॉक सुपरवाइजर मीरा चौधरी ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, निशुल्क आरएससीआईटी, आरएससीएफए, आरएससीएसईपी और शिक्षा सेतु योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर जेंडर स्पेशलिस्ट भावना सक्सेना ने लाडो प्रोत्साहन योजना और सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तार से बताया। पन्नाधाय सुरक्षा सलाहकार केंद्र से आशा शास्त्री, अरुणा शर्मा और सविता गुर्जर मौजूद रही। कालिका पेट्रोलियम टीम की सदस्य अनिता चौधरी ने राजकॉप ऐप और आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र से सामाजिक काउंसलर सुनीता शर्मा ने केन्द्र के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम, लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम 2013 और बाल विवाह अधिनियम 2006 के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान विभाग की ओर से उन्हें कोट वितरित किए
महिला सुरक्षा केंद्र में साथिनों की कार्यशाला आयोजित, योजनाओं की दी जानकारी
By -
June 10, 2025
0
Tags: