पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राष्ट्रीय जाट महासंघ के पिलानी ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला पूर्व प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग द्वारा भामाशाह सम्मान के तौर पर शिक्षा श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। धींधवा निवासी हाल पिलानी के रहने वाले अत्तर सिंह काजला को इससे पूर्व जयपुर में राज्यस्तरीय भामाशाह प्रेरक अवार्ड 2022 से भी सम्मानित किया जा चूका है। इसके अलावा समाज सेवा के तौर पर एएनसी ओफिसर के रुप में भी नरहड़ में पच्चीस साल तक कार्य किया है और फिलहाल राष्ट्रीय जाट महासंघ के पिलानी प्रभारी के पद पर कार्य कर रहे हैं एवं वृक्षारोपण का कार्य भी कर रहे हैं।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के पिलानी प्रभारी अत्तर सिंह काजला "शिक्षा श्री अवार्ड" से सम्मानित
By -
June 29, 2025
0
Tags: