पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कस्बे के विद्या विहार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 19 में बिना स्वीकृति हो रहे निर्माण कार्य को लेकर नगर पालिका ने सख्त रुख अपनाया है। मेंबर्स महाबल डवलपर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्रा.लिमिटेड द्वारा किए जा रहे निर्माण पर संदेह जताते हुए पालिका ईओ प्रियंका बुडानिया ने नोटिस जारी कर दो दिन में संबंधित दस्तावेज पालिका कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ईओ बुडानिया ने बताया कि यह निर्माण बिरला सिटी फ्लैट के पास किया जा रहा है और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह आवासीय भूमि पर कॉमर्शियल निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समयावधि में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो निर्माण को अवैध मानते हुए उसे हटाने की कार्यवाही की जाएगी। पालिका प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अन्य अवैध निर्माणकर्ताओं में भी हड़कंप मचा हुआ है। ईओ ने बताया कि पालिका नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बिना स्वीकृति हो रहे निर्माण पर पालिका सख्त: दो दिन में मांगा जवाब, नहीं मिलने पर चलेगा बुलडोजर
By -
June 29, 2025
0
Tags: