मुख्य मार्गों पर गहरे गड्ढों और टूटे चैंबर से खतरे में जनजीवन, प्रशासन बना मौन दर्शक

AYUSH ANTIMA
By -
0


चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शहर की मुख्य सड़कों पर बने गहरे गड्ढे और टूटे चैंबर आमजन की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी अब तक बेखबर बने हुए हैं। नगर पालिका और पोस्ट ऑफिस के पास मुख्य सड़क के बीचो-बीच बने गड्ढे और राजकला कॉम्प्लेक्स चौराहे पर चैंबर के आसपास टूटी सड़क से आए दिन राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एसडीएम कार्यालय के पीछे गलियों के कोनों पर टूटे चैंबर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। हर दिन हजारों लोग और सैकड़ों वाहन इन रास्तों से गुजरते हैं लेकिन मरम्मत और सुधार के नाम पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये हालात कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि करीब दो वर्ष पूर्व इसी प्रकार के गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की नींद नहीं टूटी है। सबसे हैरानी की बात यह है कि नगर पालिका कार्यालय इन खतरनाक स्थलों से कुछ ही दूरी पर स्थित है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इससे आमजन में नाराजगी है और लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय निवासी यह सवाल कर रहे हैं कि "क्या प्रशासन को किसी बड़ी जनहानि का इंतजार है ? कब तक जान जोखिम में डालकर लोग इन रास्तों से गुजरते रहेंगे ?" लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन गड्ढों को तुरंत भरा जाए और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!