झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विप्र फाउंडेशन जिला इकाई द्वारा झुंझुनू शहर मुख्यालय पर 6 जुलाई को मोदी रोड स्थित गाड़िया टाउन हाल में प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 को लेकर एक निमंत्रण बैठक इस्लामपुर ग्राम में हुई, जिसकी अध्यक्षता इस्लामपुर ब्राह्मण पंचायत अध्यक्ष विनोद शर्मा ने की। बैठक में इस्लामपुर ग्राम के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने चर्चा कर सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में भाग लेकर उसको भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। निमंत्रण बैठक को संबोधित करते हुए विफा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा एव जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने कहा कि ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 में भाग लेने वाले छात्र छात्रायें, जिन्होंने दसवी व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनके आवेदन हेतु अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। प्रतिभागी अपने आवेदन जिला टीम के समक्ष स्वयं प्रस्तुत होकर या जारी किए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। लिंक के माध्यम से आवेदन करने के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। बैठक में विप्र फाउंडेशन के जिला संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी, मुकेश शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, सुनील शर्मा, गोकुल लाटा, सुनील पुजारी, किरोड़ी लाल शर्मा, रिंकू शर्मा, नवल किशोर शर्मा, प्रदीप शर्मा, अशोक लाटा, जनार्दन शर्मा, सुनील दाधीच सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।
ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर इस्लामपुर में निमंत्रण बैठक संपन्न
By -
June 29, 2025
0
Tags: