झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के बुडाना क्षेत्र की पकौड़ी की ढाणी से एक अनोखा और चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़के वाले केवल सगाई (गोद भराई) के लिए पहुंचे थे, लेकिन मौके की सहमति और रज़ामंदी के चलते तुरंत शादी कर दुल्हन को साथ लेकर लौट आए। यह पारंपरिक कहावत "चट मंगनी पट ब्याह" की एक सजीव मिसाल बन गई। जानकारी के अनुसार, मनोज पुत्र धूडाराम सैनी पहले से तय गोद भराई की रस्म के लिए इस्लामपुर गांव स्थित लड़की के घर पहुंचे थे। दोनों परिवारों के बीच रिश्ते को लेकर पहले ही सहमति बन चुकी थी और लंबे समय से बातचीत चल रही थी। जैसे ही सगाई की रस्म शुरू हुई, दोनों पक्षों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद तय किया कि जब सब कुछ तय ही हो चुका है तो शादी क्यों टाली जाए। इसके बाद बिना समय गंवाए, स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार घर पर ही तुरंत शादी की तैयारियां शुरू हुईं। परंपरागत वाद्य यंत्रों की धुन पर शादी संपन्न हुई और वर मनोज अपनी नवविवाहिता दुल्हन अनीशा को लेकर खुशी-खुशी घर लौट आया। इस अचानक हुई शादी ने पूरे गांव में चर्चा का विषय बना दिया है। ग्रामीणों ने इसे भाग्य और समझदारी का संगम बताया है। परिजनों का कहना है कि यह फैसला सादगी, समय की बचत और अनावश्यक खर्च से बचने की मिसाल है। विवाह समारोह को एक नए नजरिए से देखने का यह प्रयास लोगों को प्रेरणा देने वाला बन गया है।
3/related/default