झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत झुंझुनूं दौरे पर रहेंगे। वे मंडावा के तेतरा से जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का शुभारंभ करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गहलोत बुधवार रात सर्किट हाउस झुंझुनू आएं तथा गुरुवार को कार्यक्रम के बाद वे टेहला व जैतारण के लिए रवाना होंगे।
प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का झुंझुनूं दौरा: आज तेतरा में करेंगे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का शुभारंभ
By -
June 04, 2025
0
Tags: