11 घंटे बाद पाया आग पर काबू, 30 घंटे बाद मिली टीम को सफलता

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर: परकोटे में मंगलवार सुबह 9:10 बजे लगी आग पर फायर ब्रिगेड टीम ने 11 घंटे की जद्दोजहद के बाद रात्रि 8 बजे तक काबू पाया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के बाद भी वह रुक रुक कर बुधवार शाम 4 बजे तक जलती रही। टीम द्वारा लगातार आग पर पानी का छिड़काव चलता रहा। यानि टीम ने 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया। यह घटना नाहरगढ़ रोड, मनिहारी बाजार और गणगौरी बाजार के मध्य शैलों की गली स्थित ओम शिव ट्रेडर्स (बर्थडे आइटम) के शोरूम में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। आग ने मात्र 5-10 मिनट में ही विकराल रूप ले लिया। स्थानीय निवासी मोनू छीपा ने बताया कि जब आग लगी थी, उस समय मालिक की 6-6 साल की दो बेटियां गोदाम में मौजूद थीं। मैं लकड़ी से दोनों बच्चियों को नीचे लेकर आया, वहीं शोरूम मालिक की पत्नी को भी सावधानी पूर्वक बाहर निकाल दिया। इसके बाद मैं पैदल ही चौगान स्टेडियम गया और वहां से फायर ब्रिगेड लेकर आया। 10-15 मिनट में फायर ब्रिगेड मौके पर आई लेकिन सकरी गली होने के कारण उचित जगह नहीं पहुंच पाई, ऐसे में फायर ब्रिगेड को गणगौरी बाजार में ही रोकना पड़ा। पाइप बिछाए और टीम ने पानी का प्रेशर चालू किया, आग की लपटे भीषण थीं। स्थानीय निवासी पम्मी गुर्जर ने बताया कि इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम, पुलिस प्रशासन के अलावा स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। फायर ब्रिगेड टीम ने करीब 11 घंटे बाद काबू पाया। गोदाम में रखे कट्टों में आग पूरी तरह से लग चुकी थी। पानी के छिड़काव के बाद भी आग लगातार बार-बार सुलग रही थी। करीब पूरी टीम ने 30 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद पूरी तरह आग पर बुधवार 4 बजे तक काबू पाया। 
*गोदाम मालिक की बिगड़ी हालत*
गोदाम मालिक इंद्र कुमार की करोड़ों रुपए का सामान जलने से तबीयत खराब हो गई। जिसे नाहरगढ़ रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष मिन्नतर सिंह राजावत, संरक्षक हेमंत दास मंगतानी और व्यापारी तेज नारायण बलवानी सहित अनेक व्यापारी गणगौरी हॉस्पिटल ले गए। नाहरगढ़ रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिन्नतर सिंह राजावत ने पीड़ित व्यापारी को सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है। राजावत ने बताया कि आमजन हादसा होने पर सरकार मुआवजा देती है तो व्यापारी को भी देना चाहिए। व्यापारी हर तरह के टैक्स सरकार को जमा करवाता है। व्यापारी का करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस नुकसान को देखते हुए सरकार को मुआवजा देना चाहिए ताकि वह फिर से अपना व्यापार कर सके। वही नाहरगढ़ रोड व्यापार मंडल के महामंत्री श्याम सुंदर लश्करी ने व्यापारियों से फायर सिस्टम लगाने की अपील की और इसे जल्द ही लागू करने की पहल की है। 
*हाफती रहीं दमकलें*
क्षेत्र में तंग गलियां होने के कारण दमकलें हाफती रहीं, जिसके चलते बचाव दल की आंखों के सामने गोदाम का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आसमान छूतीं लपटों ने आसपास के लोगों को भयभीत कर दिया, वहीं धुंए के गुबार ने जीना दूभर कर दिया। राहत दल भी दम घुटने के साथ आंखों में भारी जलन से बचते दिखे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका। 

*चौतरफा फेल सिस्टम*
आग की खबर पर कई दमकलें मौके पर पहुंचीं लेकिन तंग गलियों के चलते हादसा स्थल तक नहीं पहुंच सकीं। आनन-फानन में दमकलों को गली के किनारे खड़ी कर राहत कार्य के प्रयास किए लेकिन पानी के पाइप छोटे पड़ गए, जिससे पानी की बौछार आग तक नहीं पहुंच सकी। असहाय दमकलकर्मियों को देख स्थानीय लोग घबरा गए। बाद में और पाइप मंगाकर उन्हें जोड़कर आग बुझाई गई, लेकिन तब तक ज्यादातर सामान जलकर खाक हो चुका था। फॉम का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

*लोगों में मची अफरा-तफरी*

गणगौरी बाजार में दुकानों के ऊपर मकान हैं। यहां रहने वाले लोगों ने आग की लपटें देखीं तो भागम-भाग मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से आस पास के लोगों को दूसरे रास्ते से बाहर निकाला गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!