बानसूर (रमाकान्त शर्मा): उपखंड के गांव फतेहपुर में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक किसान के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद बानसूर नगर पालिका की दमकल को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने मिलकर करीब 1 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया तब तक किसान के घर में रखा खाने पीने का सामान, घरेलु सामान और पशुओं का चारा जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी है।
3/related/default