पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी द्वारा योगाचार्य राजकुमार भास्कर के नेतृत्व में संचालित प्रातःकालीन निशुल्क योग कक्षा में अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गोविंद राम सोनी, श्रीमती उमा शर्मा, महिपाल सिंह और देवेंद्र सिंह तथा कपिल हॉस्पिटल के और सुपरहिट सर्जन डॉक्टर कपिल रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर अंशुल का योग मंदिर ट्रस्ट की ओर से अभिनंदन किया गया। गोविंद राम सोनी ने योग पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योग आत्मा और परमात्मा के मिलन की प्रक्रिया है। योग सबको आपस में जोड़ने का कार्य करता है। सोनी ने अष्टांग योग के बारे में बताते हुए कहा कि जो महर्षि पतंजलि के बताए हुए योग के अष्टांग चरणों का पालन करता है, उसे सातों सुख की प्राप्ति होती है। योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी सभी संगठनों को साथ लेकर चलने का जो कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है तथा हम सबको मिलकर मानव कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। श्रीमती उमा शर्मा ने गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। कपिल हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ.अंशुल ने कहा कि योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी में सबके समग्र स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहा है, यह बहुत बड़ी सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रातःकालीन योग निश्चित ही करना चाहिए। दीपचंद लाखवान ने बताया कि योग मंदिर ट्रस्ट पिलानी के योगाचार्य राजकुमार भास्कर, केसर राम, तेजपाल सिंह, धर्मेंद्र कौशिक, नगेंद्र नोवाल, जय भगवान, एडवोकेट अमित एवं सभी योग साधकों की ओर से श्रीमती ज्योति भारतवाल व श्रीमती किरण नगेंद्र नोवाल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।
योग को लेकर नवाचारों की कड़ी में अखिल विश्व गायत्री परिवार का मिला साथ
By -
June 08, 2025
0
Tags: