महेश्वरी समाज ने आदिदेव महैश भगवान की धूमधाम से मनाई जयन्ति

AYUSH ANTIMA
By -
0



श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): विद्वान् पंडितो ने आदिदेव प्रभु महेश की पूजा अर्चना विधि विधान से की। इस अवसर पर समाज की एकता पर बल दिया गया। सामाजिक विकास पर भी चिंतन हुआ। श्रीडूंगरगढ़ मे माहेश्वरी समाज के आराध्य आदिदेव भगवान महेश की जयंती मनाई गई। माहेश्वरी की स्थापना दिवस अक्षुण्ण होने की कामना की। स्थानीय आडसर बास स्थित "सत्य-कृष्णा कुंज" में समाज के युवा तथा समाज के गणमान्य जनों द्वारा भगवान महेश की पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। भगवान महेश से समाज कल्याण व जगत कल्याण की कामना की गई। माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मदनलाल पुत्र बालचंद राठी ने बताया कि भगवान महेश महेश्वरी समाज को सदा हर परिवार को सामाजिक परिवार समन्वय के लिये आशीष संदेश सर्वदा देते हैं। समाज को अच्छे रचनात्मक कार्य सदेव करना चाहिए। श्रीडूंगरगढ़ की विभिन्न संस्थाओं मे भागीदारी निभाने वाले महेश्वरी समाज के सामाजिक सेवाभावी श्रीगोपाल राठी ने सामाजिक चिंतन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज में व्यक्तिगत द्वेष व कुंठा से समाज हित चिंतन कभी संभव नहीं हो सकता है। दिखावे की सामाजिकता व विरोध भाव की मानिसकता से समाजसेवी को मुक्त रहकर ही सच्ची सेवा का प्रयास करना होगा, तभी समाज विकास की सही दिशा प्राप्त करेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!