आसलपुर/जयपुर: अमावस्या के शुभ अवसर पर सत्संग भवन, गौशाला आसलपुर में एक भव्य गौसंकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन गौसेवा, भक्ति और समर्पण की अनूठी मिसाल बनकर सामने आया। कार्यक्रम की शुरुआत गौमाता के पूजन एवं भजन संकीर्तन से हुई। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष जगदीशपुरी गोस्वामी एवं अन्य सदस्यों द्वारा भामाशाहों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। जयपुर से पधारे अनेक गौसेवकों ने तन-मन-धन से सहयोग करते हुए अपनी आस्था का परिचय दिया।
*मुख्य सहयोग इस प्रकार रहा*
पं.सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में जयपुर के गौसेवकों द्वारा ₹11,000 मासिक हरे चारे हेतु सहयोग। मुकेश चौधरी (RPS) द्वारा ₹11,000 नगद सहयोग।
देवाराम नागा (काजीपुरा) की ओर से ₹16,000 नगद सहयोग। जौहरी नोदल द्वारा 3,280 किलो सुखा चारा (लगभग ₹22,000) प्रदान किया गया। ओम सिंह किशनावत द्वारा ₹14,000 का कूलर, साथ ही एक अन्य ₹14,000 का कूलर गुप्त भामाशाह द्वारा प्रदान किया गया, जिससे गौमाताओं को गर्मी से राहत मिले।
*भजनों की मधुर स्वर लहरियों ने बांधा समां*
भजन गायकों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। महेश सिरोहिया (गुढाबैरसल), मोतीलाल भूरोदिया, रामप्रताप भूरोदिया, लालाराम सिरोहिया, रामस्वरूप सिरोहिया, महावीर सारस्वत, छोटूराम भूरोदिया तथा महिला गायक मानादेवी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं, जिस पर उपस्थित गौसेवक झूम उठे।
*विशिष्ट उपस्थिति*
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामलाल कुमावत, छीतरमल जाजोरा, संरक्षक बंशीलाल कुमावत, भागचंद कुमावत, मनोज कुमावत, गिरधारी लाल, जगदीश भूरोदिया, हनुमान भूरोदिया, घासीलाल राजोरा, हेमराज सिरोहिया, हंसराज, पुष्पेन्द्र, खुशवंत जाजोरा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में गौशाला समिति की ओर से सभी भामाशाहों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया और गौसेवा को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।