जयपुर: रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के अध्यक्ष दिनेश बज ने बताया कि जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में डीजी राखी गुप्ता द्वारा रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन को 24 अवार्ड मिले। जिसमें क्लब अध्यक्ष दिनेश बज को बेस्ट प्रेसिडेंट, बेस्ट क्लब, बेस्ट सेक्रेट्री अवार्ड दिया गया, साथ ही क्लब चार्टर प्रेसिडेंट सुधीर गोधा को आउट स्टैंडिंग अवार्ड दिया गया। क्लब अवार्ड सेरेमनी में सेक्रेट्री नरेंद्र मित्तल, ट्रेजरार नीरज काला, सुधीर गोधा व संजय अग्रवाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
3/related/default