जयपुर: अजमेर रोड व्यापार मंडल सोडाला की ओर से रविवार को सेवायतन हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल की ओर से निशुल्क डस्टबिन का वितरण किया। व्यापारियों ने अपने पहचान पत्र दिखाकर डस्टबिन प्राप्त किए। सभी लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत निशुल्क डस्टबिन दिए गए। शिविर में अजमेर रोड व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के सदस्यों की निशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, महापोर हेरिटेज नगर निगम कुसुम यादव, जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी अतिथि रहे। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग पारीक, महासचिव भंवर सिंह शेखावत और कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल ने बताया कि शिविर में सेवायतन हॉस्पिटल के डॉ.मोहन लाल अग्रवाल, डॉ.आरसी बंसीवाल, डॉ.अमित जयपाल, डॉ.हितेशी तंवर, डॉ.महेश कुमावत और डॉ.रुपेश सिंघल ने सेवाएं दीं।
3/related/default