गोरखपुर/जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय एवं शैलजा पाण्डेय ने समर कैम्प के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि यूपी महिला आयोग उपाध्यक्ष चारु चौधरी और विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा मंत्री वरिष्ठ समाज सेविका पूजा गुप्ता ने शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हिना कौसर गोरखपुरी समाज सेविका के साथ साथ युवा कवयित्री भी हैं, जिनकी अब तक 17 पुस्तकें साझा संकलन की प्रकाशित हो चुकी हैं और विभिन्न शहरों एवं राज्यों में अक्सर इनकी रचनाएं प्रकाशित होती रही हैं। साथ ही साथ हिना कौसर 43 राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं, जो उनकी उम्र के हिसाब से बहुत बड़ी उपलब्धि है। अभी हाल ही में द आईडल इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में एक एडिटर के रूप में भी उनका नाम दर्ज हुआ है, जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि एवं प्रसिद्धि है। हिना कौसर को सम्मानित करते एवं बधाई देते हुए चारु चौधरी ने कहा कि हिना कौसर बहुत कम उम्र में समाज एवं साहित्य के लिए बहुत अच्छा काम कर रही हैं, जो सराहनीय है। समाज सेविका कुलदीप पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय व पंडित बृजेश पाण्डेय ने हिना कौसर के काम की तारीफ की व प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी और सभी ने उनकी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। सम्मानित हिना कौसर ने कहा कि ये सम्मान मैं अपने माता-पिता, भाई बहन और अपने सभी शुभचिंतकों को समर्पित करती हूं, जो मेरे लिए दिल से अच्छा सोचते हैं और मेरी कामयाबी के लिए दुआ करते हैं।
3/related/default