डूंडलोद (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विप्र समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर आगामी 6 जुलाई को झुन्झुनू में होने वाले समारोह की तैयारियो को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में झुंझुनूं विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष, चयन समिति अध्यक्ष विशिष्ठ कुमार शर्मा, हरिकिशन शुक्ला व उमाशंकर महमिया उपस्थित थे। इसके साथ ही विधार्थियों के लिए सम्मान समारोह में भागीदारी को लेकर गुगल एप लांच किया गया। इस अवसर पर डूंडलोद की स्थानीय चयन समिति में पांच सदस्यों को मनोनीत किया गया। जिनमें शंकर लाल शर्मा, मुकेश पारीक, उमेश मिश्रा, सुरेश शर्मा व चन्द्रशेखर रावल है। बैठक में निशेन्द्र शर्मा, संजय कुमार शर्मा, उमेश शर्मा, नारायण शर्मा, बाबूलाल शर्मा, श्याम सुंदर बुटोलिया, बाबूलाल दिक्षित, महेश भादुपोता सहित अनेक विप्र जन उपस्थित थे ।
3/related/default