गुलाबपुरा में 43 दिनों से भी नहीं हो रही निशुल्क टैंकरों की सप्लाई

AYUSH ANTIMA
By -
0

ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): उदयपुरवाटी उपखंड के ग्राम पंचायत ककराना की ढाणी गुलाबपुरा में इन दिनों पानी की गंभीर समस्या व पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। शनिवार को ग्रामीण महिलाओ व पुरुषों ने स्टेट हाईवे 82 पर खाली मटके फोड़कर विभाग के खिलाफ विरोध व भजन लाल सरकार मुर्दाबाद व नारेबाजी की। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि अगर जब हम परेशानी में होते हैं तब तो हमारी कोई सुनता नहीं है और जब चुनाव आते हैं तब आते हैं। अगर अब सरकार का कोई भी अधिकारी नेता हमारे गांव में आएगा तो हम लाठी और डंडों से बात करेंगे। इस समय राजस्थान सरकार ने मई जून के महीने में नि:शुल्क टैंकर चलाए जाते है लेकिन उसके बाद भी गुलाबपुरा में 43 दिनों से भी निःशुल्क टैंकरों की सप्लाई नहीं की जा रही। पंचायत की सबसे बड़ी ढाणी है। इस ढाणी में कई सालों से पानी की समस्या बनी हुई है, कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय में भी जाकर लिखित में सूचना दी है और विभाग को भी अवगत करवाया जा चुका है, उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगो को इस तपती गर्मी में अपनी प्यास बुझाने के लिए पांच पांच किलोमीटर दूर-से पानी लाना पड़ रहा है, गर्मी में महिलाएं बीमार हो रही है, सिर पर पानी रखकर नहीं लाया जा रहा लेकिन अभी भी अधिकारी कूलरों व एसी की हवा में नींद में सो रहे हैं। मंत्री विधायक कहते है कि पानी को लेकर सरकार गंभीर है, उसके बाद भी सरकार के कर्मचारी और अधिकारी काम करने में फेल हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में झण्डुराम सैनी थानेदार, नागर मल सैनी, सुरेश सैनी, बोदुराम सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, शीशराम सैनी, अरुण कटारिया, अशोक सैनी, भरत सिंह कटारिया, प्रमोद कुमार, पुनमपाल कटारिया, प्रिया सैनी, वंदना सैनी, माली देवी, सारी देवी, कौशल्या देवी, मोहनी देवी, बिमला देवी, सुमन सैनी, कमला देवी, ज्ञानी देवी, सुमन देवी आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।

*जल जीवन मिशन योजना*
जल जीवन मिशन योजना का काम भी अभी गुलाबपुरा में अधूरा पड़ा हुआ है। गहलोत सरकार में चालू की गई योजना में काम डेढ़ साल से बंद पड़ा है। इस योजना में भी खानापूर्ति की जा रही है। इस योजना को लेकर भी ग्रामीण बार-बार मुख्यमंत्री कार्यालय के चक्कर लगाए हैं, उसके बाद भी सुनने वाला कोई नहीं है।


*इनका कहना है -*
गुलाबपुरा में निशुल्क टैंकर के बारे में ठेकेदार को सूचना दी गई थी। अगर निःशुल्क टैंकर नहीं पहुंच रहे तो हम जांच करके ठेकेदार से सप्लाई सुचारू करवाएंगे।
*अनुप अग्रवाल*
*सहायक अभियंता जलदाय विभाग, उदयपुरवाटी*


इस भीषण गर्मी के मौसम में गुलाबपुरा में प्यास बुझाने के लिए भी पानी नहीं है। ना तो सरकार व जलदाय विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है, अगर 2 दिन में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं की तो हमने तय किया है अगर हमारे इलाके में कोई भी अधिकारी विधायक मंत्री आते हैं तो लाठी डंडों से बात करेंगे।

*बिमला देवी* 
*ग्रामीण महिला*

सरकार मई जून के महीने में निःशुल्क टैंकरों की व्यवस्था करवाती है, रोज सात टैंकर स्वीकृत है, उसके बाद भी मेरी पंचायत में 44 दिन से एक भी पानी का टैंकर नहीं आया है।

*प्रभाती लाल सैनी*
*सरपंच प्रतिनिधि, ककराना*

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!