चंवरा के मोरिंडा धाम में 50 लाख की लागत से बनने वाले सत्संग भवन की संत महात्माओं के सानिध्य में रखी आधारशिला

AYUSH ANTIMA
By -
0


ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): निकटवर्ती किशोरपुरा सीमा पर स्थित मोरिंडा धाम के पलटूदास अखाड़ा पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से सत्संग भवन का निर्माण किया जाएगा। मंगलवार को विधिवत रूप से बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज, आश्रम के महंत रघुनाथ दास महाराज, फेरन दास महाराज, दीपक दास के सानिध्य में पंडित महेश कुमार शर्मा ने मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना करवाकर भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात संत महात्माओं, भामाशाहों एवं कमेटी के लोगों द्वारा सत्संग भवन की आधारशिला रखी गई। कथावाचक पंडित दिनकर शास्त्री द्वारा बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज का सम्मान किया गया। कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह शेखावत, जगदीश प्रसाद शर्मा, सुरेश मीणा किशोरपुरा, सरपंच मोहनलाल सैनी, शिम्भूदयाल सैनी, डॉ.सांवरमल सैनी, नत्थूराम सैनी, राधेश्याम कुमावत, रामनिवास सैनी, सांवरमल मीणा, सांवरमल खटाणा, इंद्र सिंह पोंख के द्वारा भामाशाह गोकुल कृपा कॉलोनाइजेशन के निर्माता गोकुल प्रसाद सैनी का सम्मान किया गया। पिछले काफी समय से आश्रम में रामकथा और जागरण इत्यादि के लिए एक बड़े हाल की आवश्यकता थी, जिस पर कमेटी के लोगों ने आनन-फानन में सोमवार को दानदाताओं से संपर्क कर इसके निर्माण की रूपरेखा तैयार की और मंगलवार को इस भव्य सत्संग भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान अशोक कुमार अग्रवाल, श्रीराम महरानियां, मक्खन लाल सिंगनोर, महावीर खरबास, सुरेश कुमार, बाबूलाल सैनी, नाथूराम सैनी, कृष्ण सिंह शेखावत, श्रवण सिंह, प्रदीप सिंह, पोकरमल सैनी सहित काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!