झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह मंगलवार प्रातः 9.15 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता मित्तल रही। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। तत्पश्चात स्कूल सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने मुख्य अतिथि को दुपट्टा पहनाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। स्कूल सचिव ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से सम्बोधित करते हुआ समर कैंप की महता पर प्रकाश डाला व कहा की वर्तमान समय में दक्षता व बुद्धिमता ही बच्चों के सर्वांगीण विकास को दिशा प्रदान करती है। साथ ही बताया की समर कैंप में बच्चों के लिए योगा, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, डांस, म्यूजिक, कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, आर्ट एंड क्राफ्ट की क्लासेज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने डांस, म्यूजिक व कन्वर्सेशन स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी, साथ ही एक आर्ट एंड क्राफ्ट की अति सुन्दर गैलरी भी सुसज्जित की गई। मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता मित्तल ने अपने उद्बोधन में बताया की वो भी कक्षा 8 तक इसी विद्यालय में पढ़ी हुई है व जिस स्कूल में वो पढ़ी हुई है, उस स्कूल को प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए देखना एक बहुत ही सुखद अहसास है। अंत में स्कूल प्रिंसिपल डॉ.अजय कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ.ममता जालान, स्कूल वाइस प्रिंसिपल अनिता मंहमिया, अनिल गोड़, विकास शर्मा, सूरज, रजनी, अमृता पंसारी, ललिता जांगिड़, विशाल शर्मा, विनय शर्मा, सुमन, सुनील योगी व अन्य स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।
3/related/default