कमल हाईट्स तिराहा का नामकरण स्व.डॉ.जेसी जैन करने व प्रतिमा लगाने को लेकर विधायक से की मांग

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायन्स क्लब झुंझुनूं के पदाधिकारी एवं सदस्य विधायक राजेन्द्र भाम्बू से कमल हाईट्स तिराहा, मोदी रोड़, झुंझुनूं का नामकरण स्व.डॉ.जेसी जैन साहब के नाम से करवाकर उनकी छोटी प्रतिमा लगवाने बाबत मिले व इस बाबत एक प्रपत्र उन्हें भेंट किया गया। प्रपत्र में निवेदन किया गया है कि स्व. डॉ.जेसी जैन साहब के नाम से शहर का बच्चा बच्चा परिचित है। जिन्होंने अपने जीवन में झुंझुनूं नगर व नगरवासियों तथा पीड़ित मानवता की सेवा सुश्रुषा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने एक कुशल सर्जन के रूप में झुंझुनूं में करीब 50 वर्षों तक पीड़ित मानवता की सेवा की तथा लायन्स क्लब झुंझुनूं के माध्यम से करीब 45 वर्षों तक लगातार अपनी अनेक सेवा गतिविधियों के माध्यम से हर जरूरतमन्द की सेवा की। इसी वजह से लायन्स क्लब, झुंझुनूं ने स्व.डॉ.जेसी जैन को भीष्म पितामह, मीडिया ने गरीबों का मसीहा व धरती के भगवान जैसी उक्तियों से नवाजा। आयकर विभाग ने जिले के सर्वाधिक करदाता के रूप में उनको सम्मानित किया। डॉ.जैन ने अपनी कर्मनिष्ठा, ईमानदारी, समयबद्धता, अनुशासन व समानता की भावना से पूरे जिले के वासियों का प्यार व अपनत्व पाया। जिले वासियों का परम सौभाग्य था कि उनके जैसे प्रतिभाशाली व विराट व्यक्तित्व के धनी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
डॉ.जेसी जैन साहब का नाम झुंझुनूं के इतिहास में सदा-सदा के लिए लिखे जाने हेतु लायंस क्लब झुंझुनूं की ओर से निवेदन किया गया है कि कमल हाईट्स मोदी रोड़ तिराहे का नामकरण स्व.डॉ.जेसी जैन साहब के नाम से घोषित किया जाये तथा उनकी छोटी प्रतिमा उस सर्किल पर लगवाये जाने की इजाजत दिलवाई जावे। झुंझुनूं वासियों की तरफ से ये ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्षीय सलाहकार परमेश्वर हलवाई, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, भागीरथ प्रसाद जांगिड, शिवकुमार जांगीड़, एमजेएफ लॉयन डॉ.डीएन तुलस्यान एवं वैद्य बीएल सावन उपस्थित थे, जिन्होंने क्लब की ओर से विधायक राजेंद्र भांबू का दुपट्टा ओढाकर प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत व अभिनंदन भी किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!