झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायन्स क्लबस इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई1 के प्रांत पाल एमजेएफ लायन सुधीर बाजपेयी द्वारा रीजन 18 का रीजन चेयरमैन लायंस क्लब झुंझुनूं के पूर्व अध्यक्ष एवं जॉन चेयरमैन रहे डॉ.एनएस नरुका को लायंस प्रांत में उनकी सेवा भावी गतिविधियों के मद्देनजर नियुक्त किया गया है। डॉ.एनएस नरुका को रीजन चेयरमैन बनाए जाने पर लायंस क्लब झुंझुनूँ के पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन एसके केजडीवाल, संरक्षक एमजेएफ लायन एसएन शर्मा, क्लब अध्यक्ष डॉ.बबीता कुमावत, सचिव गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किसनलाल जांगिड, परमेश्वर हलवाई, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, डॉ.देवेन्द्र सिंह शेखावत, एमजेएफ लायन योगेश खंडेलिया, शिवकुमार जांगिड़, एमजेएफ लायन डॉ.डीएन तुलस्यान, भागीरथ प्रसाद जांगीड़ सहित अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित करते हुए कहा है कि निश्चित ही डॉ.एनएस नरूका के नेतृत्व में रीज़न 18 पीड़ित मानवता को समर्पित सेवाकार्यों की और अग्रसर होगा और न केवल प्रांत एवं मल्टिपल वरन इस बार के निर्वाचित अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लॉयन एपी सिंह जी (2025-26) के नेतृत्व में विश्व पटल पर झुंझुनू, रीज़न एवम् प्रांत का नाम रोशन करने में सफल होगा।
लायंस क्लब झुंझुनूं के डॉ.एनएस नरुका लायंस प्रांत 3233 ई1 रीजन 18 के रीजन चेयरमैन बने
By -
June 27, 2025
0
Tags: