जयपुर: श्री राजपूत सभा जयपुर देहात के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। कार्यकारिणी की घोषणा के पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर देहात कार्यकारिणी के संरक्षक मोती सिंह सांवली के नेतृत्व में अध्यक्ष भरत सिंह नाथावत (महेशवास), महामंत्री गजेन्द्र सिंह खंगारोत, सदस्य जेठू सिंह आष्टी तथा केंद्रीय कार्यकारिणी में महामंत्री प्रत्याशी रहे भगवान सिंह हाथोज, हनुवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री को कार्यकारिणी द्वारा समाज हित में किए जाने वाले कार्यों की योजना से अवगत कराया एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाज के उत्थान व न्यायोचित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की सलाह दी तथा समाजहित में सकारात्मक कार्यों के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।
3/related/default