निवाई (लालचंद सैनी): अशोक फिटनेस क्लब व तनीषा सनातनी के तत्वावधान में सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 27 जून को श्यामा मुखर्जी सामुदायिक भवन में आयोजित होगा। सम्मान समारोह कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीचंद शर्मा व अशोक लांगडी ने बताया कि समारोह की सफलता को लेकर गांव गांव व शहर में प्रतिभाओं से संपर्क किया जा रहा है। समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं की करीब 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विकास सागवान, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, देव कॉलेज निदेशक सतवीर गुर्जर, डॉ.रूपसिंह अधाना, समाजसेवी सीताराम मीणा, बार के पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा, विशिष्ठ अतिथि उपखंड अधिकारी अनीता खटीक, तहसीलदार नरेश गुर्जर, डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा, थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा, सदर थानेदार हीरालाल, बरौनी थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौड व डॉ.कृष्णा गुर्जर सहित कई अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
3/related/default