निवाई (लालचंद सैनी): पंडित दीनदयाल उपाध्याय पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ागांव, अरनिया और श्रीरामपुरा में कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निक्षय पोषण योजना के तहत जरूरतमंद रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर विष्णुकान्त खंगार ने बताया कि कैंप के दौरान बड़ागांव सरपंच पिंकी देवी सांखला ने समाज में जागरूकता फैलाते हुए खुद निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगी रामराय सांखला और गोकुल देवी को पोषण किट भेंट की। वहीं ग्राम पंचायत अरनिया में निक्षय मित्र मुकेश गुर्जर और राजाराम मीना ने बसराम नामक टीबी रोगी को पोषण सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर तहसीलदार नरेश गुर्जर और बीसीएमओ डॉ.पवन हाथीवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने निक्षय योजना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और टीबी मुक्त भारत की दिशा में यह एक सशक्त कदम है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को टीबी रोग के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी भी दी गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम में उत्साह और सहभागिता देखने को मिली।
बड़ागांव व अरनिया में निक्षय पोषण किट वितरित, जनप्रतिनिधि बने निक्षय मित्र
By -
June 24, 2025
0
Tags: