भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी सोच को बढ़ाते हुए राजस्थान की भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार आगामी 24 जून से 9 जुलाई तक प्रदेश भर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा मना रही है। विदित हो अन्त्योदय योजना के जनक के रूप में जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने इस अन्त्योदय योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का मुख्य समाज के सबसे ग़रीब व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। इस योजना का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी को कम करना और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार की डबल इंजन सरकार प्रयासरत हैं। इस अभियान में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, लंबित कार्यों का निपटान और बुनियादी सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित मामलों को हल करेगा। पात्र परिवारों का आधार सिडिंग और ई-केवाईसी होगी। इस पखवाड़े में हर दिन प्रत्येक तहसील में रोजाना दो से तीन शिविर लगाए जाने का प्रावधान है। इन शिविरों के प्रगति की जानकारी जिला कलेक्टर को प्रतिदिन सरकार को भेजनी होगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के अनुसार यह अभियान जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होने के साथ ही राजस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा। इस पखवाडे में राजस्व विभाग के लंबित पत्थरगढ़ी, सीमांकन व नामांतरण जैसे मामलों का त्वरित कार्रवाई के रूप में निपटान होगा। ग्रामीण विकास के मध्य वंचित वर्ग के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की इस सोच के साथ सरकार काम करेगी। समस्याओं के निदान के साथ ही अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति को देश की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। विदित हो लोकसभा क्षेत्र पानी की समस्या से ग्रसित है, इसको लेकर भी वर्षा जल संग्रहण को लेकर जल ग्रहण संरचनाओं की मरम्मत भी की जायेगी। मैं मेरे देवता तुल्य झुन्झुनू लोकसभा के नागरिकों से अपील करता हूं कि इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये।
3/related/default