संगम यूनिवर्सिटी में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न, 1500 से अधिक विद्यार्थियों व अभिभावकों ने लिया भाग

AYUSH ANTIMA
By -
0


भीलवाड़ा (श्रीराम इंदौरिया): एडमिशन सेल के उप निदेशक डॉ.अमित कुमार जैन ने बताया कि संगम यूनिवर्सिटी, भीलवाड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भीलवाड़ा सहित आसपास के जिलों से 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने न केवल समारोह का आनंद लिया बल्कि विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए पूरे आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ संगम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.करुणेश सक्सेना ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयास के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया। साथ ही, आपने अपने मोटिवेशनल वीडियो एवं जीवन के अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के प्रभावशाली मंत्र भी साझा किए। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डॉ.मानस रंजन, कुलसचिव डॉ.राजीव मेहता सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.अनुराग शर्मा एवं अरविंद दाधीच ने किया। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, रोजगार के अवसरों एवं करियर मार्गदर्शन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए विशेष काउंसलिंग सत्र आयोजित किए गए, जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई, कौशल विकास और भविष्य की दिशा तय करने में सहायता मिली। इस दौरान विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने न केवल विश्वविद्यालय की सराहना की, बल्कि विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली और अपनी रुचि अनुसार विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश हेतु उत्सुकता भी व्यक्त की। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह की सफलता में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा। अंत में एडमिशन सेल के उप निदेशक डॉ.अमित कुमार जैन ने जानकारी दी कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इच्छुक विद्यार्थी रिक्त सीटों पर शीघ्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!