गर्मी को देखते हुये पक्षियों के दाना पानी पर विशेष ध्यान

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर स्थित मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिये 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी प्रवक्ता रामकरण यादव एवं सह प्रभारी व्याख्याता सुमन चौहान द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ समाजोन्मुखी कार्यों के प्रति रचनात्मक सहयोग की भावना रखते हुए अपने सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करने के प्रति सदैव तत्पर रहने को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रहरी के रूप में पौधारोपण कर पोधों में पानी डालना, पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर पानी डालना, साफ सफाई का ध्यान रखते हुए वातावरण व स्वास्थ्य को शुद्धि प्रदान करने में जागरूकता दिखाकर जीवन के हर क्षेत्र की जानकारी रखते हुए सहयोग करना चाहिए। समाज व जीवन की हर गतिविधियों, कार्यों और दायित्वों का इस तरह से कुशलतापूर्वक संचालन करें कि हम समर्पण बोध से सराबोर हो एक सभ्य व सुसंस्कृत नागरिक की पहचान बन सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!