सुनील बिज्जू की स्मृति में दिया जाएगा प्रतिवर्ष पत्रकारिता सम्मान, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

AYUSH ANTIMA
By -
0

अलवर (ब्यूरो): जिले के पत्रकारों की ओर से सूचना केन्द्र के सभागार में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार और संपादक सुनील बिज्जू को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष सुनील बिज्जू की स्मृति में पत्रकारिता पुरस्कार शुरू किया जाएगा, जो नवोदित पत्रकार को दिया जाएगा। बिज्जू ने बहुत से युवाओं को पत्रकारिता के गुर सिखाए, जिन्होंने देश भर में नाम कमाया। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) अलवर की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बहुत से पत्रकारों ने सुनील बिज्जू के साथ बिताए अपने अनुभव साझा किए। इन पत्रकारों में राकेश असंक, लक्ष्मीनारायण लक्ष्य, अवधेश सिंह, इतिहासकार हरिशंकर गोयल, धर्मेन्द्र अदलकखा, डॉ.महेश वर्मा, यूडी खान, मनोज गुप्ता, हितेन्द्र सिंह नरुका सहित सूचना व जनसंपर्क अधिकारी छगन लाल यादव थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। जार जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने अपने संस्मरण सुनाए और सुनील बिज्जू सहित वरिष्ठ पत्रकारों की स्मृति में पुरस्कार देने की घोषणा की। इसमें पत्रकार मनोज कटोरीवाले को भी याद किया गया। इस अवसर पर जिले भर से आए पत्रकारों ने दौ मिनट का मौन रखा और श्रद्धाजंलि अर्पित की। इनमें नीरज पांडे, अजय सैनी, हितेन्द्र सिंह नरुका, पियूष उपाध्यक्ष, सुजीत कुमार, संजीव गुप्ता, अशोक सोनी, जितेन्द्र सेतिया, मनीष अरोड़ा, रूपेश शर्मा, आनंद इंदोरिया, सागर गुर्जर, छगन चेतिवाल, रोहित शर्मा, राकेश मीणा (राजगढ़) आदि थे। संचालन धर्मेन्द्र अदलकखा ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने आभार जताया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!