अनुशासन और आत्मरक्षा की भावना का संचार

AYUSH ANTIMA
By -
0

पिलानी:(राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में उत्पन्न संभावित युद्ध जैसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए, बिरला स्कूल पिलानी में 1 राज इंडिपेंडेंट (कंपनी) एनसीसी पिलानी के तत्वावधान में एक व्यापक मॉक ड्रिल सुरक्षा अभ्यास आयोजित किया गया।
इस अभ्यास का उद्देश्य था – विद्यार्थियों और स्टाफ को हवाई हमले, आगजनी तथा अन्य आपात स्थितियों के दौरान त्वरित और सुरक्षित प्रतिक्रिया देना सिखाना। मॉक ड्रिल में विद्यार्थियों को सटीक दिशा-निर्देशों के साथ सुरक्षित निकासी, प्राथमिक बचाव के उपाय और समूह में समन्वय बनाए रखने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाध्यापक एसपी आनंद (डे विंग सीनियर) ने इस अवसर पर कहा: संभावित युद्ध जैसी स्थिति में यह सुरक्षा अभ्यास विद्यार्थियों को न केवल सतर्क बनाता है, बल्कि उनमें आत्मरक्षा और राष्ट्रहित में योगदान देने की भावना भी जाग्रत करता है। प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने कहा: एनसीसी द्वारा किया गया यह मॉक ड्रिल विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। हम चाहते हैं कि वे हर परिस्थिति के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें। यह आयोजन न केवल सुरक्षा अभ्यास था, बल्कि यह विद्यार्थियों में अनुशासन, एकजुटता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की दिशा में एक सशक्त पहल थी। विद्यालय प्रबंधन ने आगे भी ऐसे अभ्यास नियमित रूप से कराने की प्रतिबद्धता जताई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!