अवैध मादक पदार्थो के निस्तारण को लेकर जिला पुलिस का विशेष अभियान

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के 06 पुलिस थानों क्रमश: कोटपूतली, प्रागपुरा, बहरोड़, बानसूर, शाहंजहांपुर, नीमराणा द्वारा 29 प्रकरणों में डोडा चूरा 751.826 किलोग्राम, गांजा 71.539 किलोग्राम, 1180 नग एल्प्राजोलाम टेबलेट जप्त की गई। जप्तशुदा अवैध डोडा चूरा, गांजा व एल्प्राजोलाम टेबलेट को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में थाना सरूण्ड के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। जिले के 06 पुलिस थानों के मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जप्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जप्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की एक्युटल शाखा मय कार्यालय स्टॉफ द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर रिकॉर्ड तैयार किया गया। उक्त कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यत, एएसपी वैभव शर्मा, डीएसपी कोटपूतली राजेन्द्र बुरडक, अपराध सहायक रणजीत सिंह सहित संबंधित 06 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी व एक्युटल शाखा, कार्यालय शाखा के कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!