कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): खण्ड कोटपूतली के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरूवार को नियमित टीकाकरण का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं का नियमानुसार टीकाकरण किया गया। इस मौके पर बीसीएमओ डॉ.पूरण चंद गुर्जर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य बेहद जिम्मेदारी के साथ सम्पादित किया जायें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जायें। उन्होंने नियमानुसार टीकाकरण करने, सभी टीके समय पर लगाने, टीकों की ऑनलाईन यूविन एप व पीसीटीएस में एन्ट्री करने, साथ ही आरसीएच रजिस्टर में टीकों को इन्द्राज करने, एईएफआई किट, बायोवेस्ट मैनेजमेंट समेत अन्य सभी प्रकार की सावधानी बरतने के निर्देश दिये।
*टीकाकरण के प्रति आमजन को किया जागरूक*
बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर ने आमजन को टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि नियमित टीकाकरण से बच्चों में विभिन्न रोगों की रोकथाम की जा सकती है। सभी टीके समय पर लगवाने चाहिये। पोलियो राउण्ड के समय दी गई पोलियो की खुराक बच्चे को केवल पोलियो से सुरक्षित करती है, जबकि नियमित टीकाकरण के दौरान दिए गए अन्य टीके उसे टी.बी., डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटेनस, हेपेटाइटिस-बी, हिब, खसरा एवं पोलियो आदि रोगों से सुरक्षा प्रदान करते हैं।