झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पुजारी सेवक महासंघ (रजि) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा के नेतृत्व में पुजारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर रामवतार मीणा को ज्ञापन सौंपा। इसको लेकर संयोजक महेश बसावतिया ने बताया कि मांग पत्र में राजस्थान के मंदिर पुजारियों की दशा को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने को लेकर मंदिर पुजारियों को खातेदारी का अधिकार प्रदान करना, पुजारियों के जान-माल की रक्षा हेतु सरकार पुजारी प्रोटेक्शन बिल लेकर आए, प्रदेश में समस्त अराजकीय मंदिरों को बिजली व पानी निशुल्क उपलब्ध करवाया जाए, फार्मर रजिस्ट्री में मंदिर माफी की भूमि को भी सम्मिलित करना, मंदिरों की संपति के विवादों का निस्तारण करने हेतु मंदिर ट्रिब्यूनल का गठन करना, मंदिर माफी की जमीनों को दबंगों द्वारा किए गये अतिक्रमण से मुक्त करवाना। इसके साथ ही बसावतिया ने बताया कि हर जाति के कल्याण बोर्ड का गठन हो चुका है, उसी तर्ज पर पुजारी कल्याण बोर्ड का भी गठन किया जाए, जो पुजारियों के हितों के लिए ही समर्पित हो व उसके माध्यम से मंदिर पुजारियों को हर महीने उचित मानदेय की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालों में पुजारी सेवक महासंघ (रजि) के जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी, प्रदीप शर्मा अलसीसर, शिवचरण पुरोहित, विनोद हिसारिया, भंवर लाल, लीलाधर पुरोहित, एडवोकेट सुशील जोशी व अनूप पुरोहित थे ।
पुजारी सेवक महासंघ (रजि) ने मंदिर पुजारियों की मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
By -
May 19, 2025
0
Tags: